Noida: अवैध निर्माण पर जमकर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, वाजिदपुर में अवैध फ्लैट सील, डूब क्षेत्र में तोड़ी दीवारें

Noida: नोएडा प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है। गांव हाजीपुर में अवैध फ्लैट सील किए गए जबकि डूब क्षेत्र में हो रही प्लाटिंग पर रोक लगाई। उसके अलावा यहाँ दीवारें भी तोड़ दी गई। भारी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर जिला प्रशासन के साथ प्राधिकरण ने डूबक्षेत्र में कार्रवाई की। नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि वाजिदपुर स्थित खसरा संख्या 168, 198 व 199 की भूमि प्राधिकरण की अर्जित और अधिसूचित भूमि है। यहां प्राधिकरण की अनुमति के बिना फ्लैटनुमा बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा था। इसके लेकर नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अतिक्रमण करने वालों ने काम नहीं रोका।

प्राधिकरण के कार्रवाई करते अधिकारी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से याचिका में दिनांक 20 अगस्त 2024 को यथास्थिति के आदेश पारित किए गए। इसके बावजूद अतिक्रमण करने वालों ने अवैध निर्माण कार्य को लगातार जारी रखा था। वही डूब ़क्षेत्र को अपनी जमीन बता कर प्लाटिंग करने वालों को झटका दिया है।

यह भी पढ़े : ’संविधान गौरव अभियान’ चालाने के लिए भाजपा की तैयारी, सांसद डा महेश शर्मा बोले

यहां से शेयर करें