Noida Authority: किसानों को लोकसभा चुनाव से पहले क्या संतुष्ट कर पाएंगा प्राधिकरण, ये है रास्ता
1 min read

Noida Authority: किसानों को लोकसभा चुनाव से पहले क्या संतुष्ट कर पाएंगा प्राधिकरण, ये है रास्ता

नोएडा । नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 104 गांव के प्रभावित किसान एक महीने से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय और एनटीपीसी पर धरना दे रहे हैं। कड़ाके की ठंड में रात सड़क पर ही गुजार रहे हैं। आंदोलन का नेतृत्व किसान नेता सुखवीर खलीफा कर रहे हैं। ऐसे में सबके मन में सवाल उठ रहे है कि क्या प्राधिकरण लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को संतुष्ट कर पाएंगा?
हालांकि प्राधिकरण के पास कई रास्ते है इस समस्या का हल करने के। मगर कुछ ऐसे अफसर है जारे किसानों की समस्याओं को हल्के में लेकर उसका निस्तारण करने में रूचि नही दिखाते है। प्राधिकरण ने गांवों में ज्यादातार जमीन के खसरों पर अपना नाम अंकित कराया हुआ है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। दूसरा किसानों के 5 प्रतिशत के भूखंड देने में भी किसानों को चक्कर कटवाए जाते है। कुछ मुददों पर प्राधिकरण को नर्मी दिखानी होगी तब जाकर बात बनने का रास्ता साफ हो सकेगा।

यह भी पढ़े : Supertech Builder: हज़ारों फ़्लैट बायर्स का सपना तोड़ने वाले सुपरटेक के चेयरमैन को 30 दिन की अंतरिम जमानत

पैदल मार्च-डीएम आवास का घेराव
बता दें कि मंगलवार को नोएडा स्टेडियम के गेट के बाहर किसान जमा हुए और पैदल मार्च कर डीएम आवास का घेराव किया। किसानों ने पैदल मार्च के दौरान नोएडा अथॉरिटी और एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया था। किसानों के मार्च से यातायात भी प्रभावित रहा।
किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि किसान पिछले एक माह से धरना दे रहे हैं। किसान बढ़ा हुआ मुआवजा, स्थानीय लोगों को रोजगार व 10 प्रतिशत प्लाट और आबादी की समस्या के पूर्ण निपटारे कराने की मांग कर रहे हैं। दोनों जगह पर कोई भी स्थानीय नेता किसानों की समस्याएं सुनते नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी नाराजगी है, जो हमारी मांगों को ऊपर तक नहीं पहुंचा रहे हैं। किसानों का आरोप है जिलाधिकारी एक बार भी किसानों से मिलने नहीं आए।

 

यह भी पढ़े : Fraud: मॉल में दुकान खुलवाने का झांसा देकर साढ़े छह लाख हड़पे

सुखबीर ने कहा कि हमने एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकरण को काफी समय दे दिया है। लेकिन, अब तक हमारी मांगों को लेकर सिर्फ कागजी खानापूर्ति ही की जा रही है। इसलिए अब आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस आंदोलन में भारी संख्या में महिलाएं भी हिस्सा ले रहीं हैं। जल्द ही विधायक और संसद के घर का भी घेराव किया जाएगा। अगर आने वाले दिनों में हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तो किसान दिल्ली कूच करेंगे। इस दौरान किसानों ने डीएम मनीष वर्मा, दोनों एडीएम बलराम, नितिन मदान, पुलिस अधिकारी एडिशनल डीसीपी, एसीपी की मौजूदगी में ज्ञापन सोपा।
खलीफा ने सर्वसम्मति से मंच के माध्यम से कहा कि 18 जनवरी को नोएडा प्राधिकरण पर संपूर्ण तालाबंदी की जाएगी और जल्द ही एनटीपीसी मुख्यालय सेक्टर 24 नोएडा को भी बंद किया जाएगा। धरना ऐसे ही कथा पूर्वक जारी रहेगा।

यहां से शेयर करें