नोएडा प्राधिकरण जल्द देगा घर बनाने का मौका, जानिए कितने का होगा फ्लैट

noida-authority

Noida News: नोएडा प्राधिकरण जर्जर हो रहे फ्लैट तोड़ कर बनाने की प्लानिंग कर रहा है। जल्द ही यह अलग अलग सेक्टरों में एमआईजी, एलआईजी और जनता फ्लैट तोड़कर बनाए जाएंगे, लेकिन इन्हीं फ्लैटों को बनाने के बाद प्राधिकरण की ओर से नई स्कीम लाकर उन्हें बेचा जाएगा। ताकि नए फ्लैट बनाने की लागत प्राधिकरण यही से प्रतिपूर्ति कर सके। ये उन लोगों के लिए सुनहरा मौका होगा जो नोएडा के पुराने सेक्टरों में रहना चाहते हैं मगर कुछ फ्लैट जर्जर है और अधिकतर फ्लैट बजट से काफी ऊपर है इसलिए एक आम व्यक्ति यहाँ फ्लैट खरीदने की नहीं सोच पाता है। यदि प्राधिकरण किफायती दरों में फ्लैट की स्कीम निकलेगा तो हाथो हाथ फ्लैट बिक जाएंगे। लोगों को लंबे समय से इंतज़ार है और वे लोग भी इंतजार कर रहे हैं जो इन फ्लैटों में अभी रह रहे है। क्योंकि उन्हें हमेशा डर सताता रहता है ना जाने का फ्लैट में प्लास्टर का दीवार आदि कब गिर जाए।

 

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़: शातिर लुटेरा शहबाज घायल अवस्था में गिरफ्तार

यहां से शेयर करें