पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने उठाया ये जरूरी कदम, जानिए पानी को कैसे रखेंगे साफ
1 min read

पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने उठाया ये जरूरी कदम, जानिए पानी को कैसे रखेंगे साफ

Noida News:  नोएडा प्राधिकरण ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सेक्टर-54 स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में नवनिर्मित तृतीयक उपचार संयंत्र  का उद्घाटन किया गया। इस अत्याधुनिक संयंत्र की क्षमता 54 एमएलडी है। इस नए संयंत्र के साथ ही एक वेटलैंड का भी निर्माण किया गया है। यह टीटीपी फाइबर डिस्क तकनीक पर आधारित है, जो शोधित जल की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार लाएगा। इस परियोजना का सीईओ डॉ लोकेश एम. (CEO Lokesh M) ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में  शुभारंभ किया।
सीईओ डॉ लोकेश एम. ने बताया कि इस नई तकनीक से जल में मौजूद गंदगी, कुल निलंबित ठोस पदार्थ  और मल-कोलिफॉर्म की मात्रा को नियंत्रित किया जा सकेगा। इससे सीओडी, बीओडी और मल की मात्रा भी मानकों के अनुरूप नियंत्रित होगी। यह प्रयास राष्ट्रीय हरित अधिकरण  के दिशा-निदेर्शों के अनुसार किया गया है। सीईओ ने बताया कि इसके अलावा 2.5 एकड़ क्षेत्र में फैले वेटलैंड का निर्माण भी किया गया है। इसकी संचयन क्षमता 15 हजार क्यूबिक मीटर है और यह प्रतिदिन लगभग 20-22 एमएलडी शोधित जल का उपयोग करेगा। यह वेटलैंड न केवल पानी की गुणवत्ता में सुधार करेगा, बल्कि भूजल स्तर को बढ़ाने में भी मदद करेगा। साथ ही यह पक्षियों और अन्य जीवों के लिए एक अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करेगा। इस मौके पर जीएम जल राघवेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा जो मुबंई से आकर नोएडा में करता था लूटपाट, इनके कब्जे से…

 

यहां से शेयर करें