Noida Authority: वेदवन पार्क में साउंड शो में बजे राम के भजन, इसके बाद लोगों ने किया ये काम
1 min read

Noida Authority: वेदवन पार्क में साउंड शो में बजे राम के भजन, इसके बाद लोगों ने किया ये काम

Noida Authority। सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क में शाम को आयोजित हुए लेजर लाइट साउंड शो में भगवान राम के भजन बजे। यहां पर श्रोताओं ने जमकर जय श्री राम के जयकारे लगाए। इससे पहले दिन में काफी संख्या में लोग वेदवन पार्क पहुंचे। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने वेदवन पार्क पहुंचकर व्यवस्था देखी। यहां पर लगाए राम मंदिर के मॉडल को प्राधिकरण की तरफ से लगाया गया। प्रवेश द्वार से लेकर पार्क के कई हिस्सों को फूलों और लाइटिंग से सजाया गया था।

इसके सामने सीईओ ने तस्वीर खिचवाईं। करीब 15 मिनट तक पार्क में रूककर सीईओ ने व्यवस्था देखी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद काफी संख्या में लोग वेदवन पार्क में घूमने पहुंचे। शाम को लेजर लाइट एंउ साउंड शो आयोजित किया गया। पार्क में शाम के समय प्रवेश के लिए टिकट लेने की बाध्यता नहीं रखी गई थी। इससे काफी संख्या में लोग पहुंचे। लेजर लाइट एंड साउंड शो में भगवान राम के भजन गूंजे। शाम को यहां का माहौल भक्तिमय नजर आया। गौरतलब है कि यह पार्क पिछले साल जून में शुरू हुआ था। यह वेदों को समर्पित यूपी और दिल्ली-एनसीआर का पहला पार्क है।

https://twitter.com/CeoNoida/status/1749443974568493102

यह भी पढ़े : Greater Noida News: बाइक सवार की मौत, किसने मारी टक्कर अब पुलिस लगा रही पता

राम मंदिर का मॉडल बना आस्था का केंद्र
गलगोटिया विश्वविद्यालय में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा पर अनुष्ठान आयोजित हुआ। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया। उसके बाद वेद मंत्रों से वेदपाठी ब्राह्मणों ने हवन-यज्ञ किया। अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के दिव्य मंदिर का मॉडल गलगोटियास विश्वविद्यालय परिसर में सजाया गया, जो सभी की आस्था का केंद्र बना रहा। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित अनेक प्रसंगों को भजनों के माध्यम से सुनाया। शाम के समय में दीपोत्सव का कार्यक्रम हुआ।

यहां से शेयर करें