नोएडा। आम आदमी पार्टी (APP) के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) को पत्र लिखा। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण में 200 करोड़ रुपए की एफडी में से करोड़ों रुपए निकाले गए हैं, इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पूर्व में हुए घोटालों की भी जाँच में तेजी लाने की माँग की गई है।
यह भी पढ़े :गाजियाबाद:सीजन की सबसे तेज बारिश, सड़को पर तैरते रहे फ्रिज
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इससे पहले नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में इन बड़े घोटालों की जाँच में तेजी आने चाहिए होटल भूखंड घोटाला, लीज रेंट घोटाला, नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक बनी 130 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण घोटाला, गौतमबुद्ध विवि में निर्माण घोटाला, फार्म हाउस आवंटन घोटाला, अंडर ग्राउंड केबलिंग घोटाला, नोएडा क्रिकेट स्टेडियम पवैलियन निर्माण घोटाला, लीजबैक घोटाला, स्पोर्ट्स सिटी घोटाला, मल्टीलेबल कार पार्किंग और ऐलीवेटेड रोड में अतिरिक्त भुगतान घोटाला हुआ। जिलाध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से आरोप लगाया कि पूर्व में भ्रष्टाचार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से सभी जाँचें में तेजी लाने की माँग की है, और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की माँग को दोहराया है। जिलाध्यक्ष ने पत्र में आरोप लगाया कि लम्बे समय से जो अधिकारी नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात है, वह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। उनकी संपत्तियों की जाँच होनी चाहिए और लम्बे समय से जमे अधिकारियों का तबादला कर देना चाहिए।