Noida Authority। अवैध निर्माण पर लगातार प्राधिकरण कार्रवाई कर रहा है। जहाँ जहाँ डूब क्षेत्र में निर्माण हो रखा है वहां वहां अब बुलडोजर चल रहा लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन नहीं है मगर यहाँ हर एक घर दुकान में बिजली आजी है। बिजली कौन देता है और किस तरह से आ रही है ये तो विद्युत विभाग और यहाँ के लोग ही बता सकते हैं। वही सोरखा गांव के सेक्टर-115 के सामने हिंडन डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर बीते दिन बुधवार को नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर जमकर चला। प्राधिकरण व सिंचाई विभाग के अफसरों व अन्य की मौजूदगी में तोड़फोड़ हुई। अवैध निर्माण हटाने गई टीम का कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया।
क्या कहते है वर्क सर्किल प्रभारी
इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल-6 के वरिष्ठ प्रबंधक केबी सिंह ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की टीम ने हरनंदी डूब क्षेत्र के खसरा नंबर 941, 931, 940, 935, 934, 933 पुश्ता मार्ग पर अवैध निर्माण हटाया है। यहां करीब 2000 वर्गमीटर से ज्यादा की जमीन पर पक्का निर्माण किया गया था और चल रहा था। कई जगहों पर बनाई गई पक्की फर्श को भी तोड़ा गया।
यह भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर फिर भारत के सबसे स्वच्छ शहर नंबर वन

