Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण अपने बजट 2024-25 के लिए करीब 6500 करोड़ का बजट पेश कर सकता है। इस बजट में न्यू नोएडा को अहमियत दी जाएगी। बताया जा रहा है कि आगामी बोर्ड बैठक में बजट प्रस्ताव पेश रखा जाएगा। पिछले वर्ष 6920 करोड़ का बजट मंजूर किया गया था। प्रस्तावित बजट में सिविल विभाग पर करीब 1100 करोड़ की धनराशि दी जा सकती है। बजट में जमीन अधिग्रहण पर ज्यादा खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है।
नोएडा के साथ साथ न्यू नोएडा में किसानों से जमीन का अधिग्रहण करना है। इस बजट में जमीन खरीदने के लिए बड़ी धनराशि की मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा कई निर्माणाधीन परियोजनाओं का काम चल रहा है। इसके निर्माण के अलावा पुराने प्रोजेक्ट के मरम्मत पर होने वाले खर्च पर भी बजट में प्रावधान होगा। गांवों के विकास के लिए प्राधिकरण पैसे खर्च करेगा। प्रत्येक वर्ष 100 करोड़ से अधिक की मंजूरी होती आई है।
कहां कहां से आएंगा पैसा
नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों से वित्तीय बजट के बाबत ब्यौरा मांगा गया है। इसमें प्राधिकरण की आय और प्रस्तावित व्यय की जानकारी होगी। कहां-कहां से पैसे आ सकते हैं और कहां-कहां जरूरी खर्च हो सकता है। इन सभी का ब्यौरे का आकलन करते हुए आय और व्यय का हिसाब लगाया जाएगा। संभावना है कि पिछले वर्ष के थोड़ा-ऊपर नीचे बजट का प्रस्ताव रखा जा सकता है। फिलहाल प्राधिकरण के अधिकारी तैयारी कर रहे हैं।
बता दें कि प्राधिकरण ने पीएम गतिशक्ति से करीब 300 करोड़ रुपये की मांग की है। इससे पहले चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये फंड मांगा गया। इस योजना के तहत प्राधिकरण को करीब 300 करोड़ मिलने के आसार हैं। इससे परियोजनाओं की गति में तेजी आएगी।