Noida Authority: । शहर में लगातार बढ़ती आग की घटनाओं को लेकर उन पर अंकुश लगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम ने सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार को सेक्टर 91 के पंचशील बालक इंटर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान फायर कर्मियों ने मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया। जिसमें लोगों को आग से बचाव के संबंध में जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया।
Noida Authority
कार्यक्रम की अध्यक्षता नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री (Additional Chief Executive Officer Sanjay Khatri) द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि आग की घटनाओं को लेकर प्राधिकरण भी चिंतित है। इसके लिए विभिन्न सुरक्षा उपाय के संबंध में जानकारी दी गई तथा अन्य साधन भी उपलब्ध कराने के संबंध में अग्निशमन विभाग को अवगत कराया गया। साथ ही लोगों को आग से बचाव के संबंध में जानकारी भी दी गई।
noida authority