नोएडा प्राधिकरण ने गुलशन माॅल पर लगाया दस लाख का जुर्माना

Noida News: नोएडा प्राधिकरण की और से लगातार शहर को साफ सुथरा बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। प्राधिकरण अफसर शहर को और भी अधिक स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अनेकों प्रयास कर रहे है। इसके लिए पूर्व में बल्क वेस्ट जनरेटर्स के Roles & Responsibility के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदत्त कराने के लिए कई बार कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला के अर्न्तगत ही सभी बल्क वेस्ट जनरेटर्स को बताया गया था कि सभी बल्क वेस्ट जनरेटर्स का नोएडा प्राधिकरण द्वारा जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया जाएगा और नियमों का पालन न करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में गुलशन माॅल पर दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

ऐसे हुई पूरी कार्रवाई
दिनांक 22.08.2025 को जन स्वास्थय विभाग के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह एवं परियोजना अभियन्ता गौरव बंसल के नेतृत्व में Gulshan Mall, M/s Castle Buildcon Pvt. Ltd. सेक्टर-129 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  Gulshan Mall में काफी सारी कमियां पायी गयी, जोकि बल्क वेस्ट जनरेटर्स के नियमों के अनुरूप नहीं थी। यहां बल्क वेस्ट जनरेटर अपशिष्ट पृथक्करण, भंडारण एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण के संदर्भ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का अनुपालन नहीं कर रहा है। कचरे का पृथक्कीकरण नहीं किया जा रहा है। कचरा अनाधिकृत कबाडियों को दिया जा रहा है, जो कचरे को सड़क पर फेंक रहे है। नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबन्धित है। परन्तु गुलशन मॉल के अन्दर कुछ दुकानादारों के द्वारा सिगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये सब देखने के बाद दस लाख का जुर्माना लगाते हुए सख्त हिदायत दी गई।

 

मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

यहां से शेयर करें