Noida Authority: नोएडा झुग्गी-झोपड़ी सेवा उत्थान समिति ने अब प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। झुग्गी वालों के उत्पीड़न के विरोध में रविवार को बैठक कर प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया।
समिति के अध्यक्ष बोले
इस पूरे मामले को लेकर समिति के अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि प्राधिकरण ने वर्ष 2020 में 11,613 में से केवल 1,700 मकानों का ही आवंटन किया गया। कहा गया था कि लोगों को सिर्फ अपना बैग और सामान लाना होगा, बाकी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। लेकिन आज तक सभी फ्लैट पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। दीवारों में सीलन है, जिससे प्लास्टर गिर रहा है। ऐसे घरों में रहना डरावना हो गया है। गरीब आदमी न केवल किस्तें भर रहा है, बल्कि मरम्मत का खर्च भी खुद उठा रहा है। यदि घर में कोई रिश्तेदार साथ रह रहा हो तो प्राधिकरण किरायेदार मानकर नोटिस भेज रहा है। वहीं, वर्ष 2011-12 में जिन लोगों ने फार्म भरकर पैसा जमा किया था, उन्हें न तो मकान आवंटित किया गया और न ही उनका पैसा वापस किया गया। उन्होंने कहा, यदि प्राधिकरण जल्द कोई कार्रवाई नहीं करता तो 5 अगस्त को आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी झुग्गी वाले कई बार प्रदर्शन कर चुके है। मगर अफसरों की ओर से हमेशा आश्वासन दे दिया जाता है।

