गांवों में अवैध निर्माण को लेकर अफसरों पर आगबबूला हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, जानिए समीक्षा बैठक में क्या दिये निर्देश

Noida Authority CEO Lokesh M: नोएडा प्राधिकरण में समय समय पर समीक्षा बैठक की जाती है इस बैठक में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम नोएडा के विभिन्न गांवों में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर नाराजगी जताते हुए अफसरों को फटकार लगाई और कहा कि जल्द डीएम को पत्र भेजकर इन्हें भू माफिया वाली सूची में डलवाया जाए उसके अलावा अन्य कई मामलों पर समीक्षा की गई यूनिफाइड पॉलिसी और ई ऑफिस को लेकर सीईओ ने दिशानिर्देश दिए

इन बिन्दुओं पर सीईओ ने दिए निर्देश

अवैध निर्माण के विरुद्ध दोषियों को चिन्हित करते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस क्रम में दोषियों को चिन्हित करते हुए भू- माफिया घोषित करने हेतु ज़िलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर को पत्र भेजने के लिए निर्देशित किया गया ।
यूनिफाइड पालिसी के अंतर्गत वाणिज्यिक/ संस्थागत / nursing home/ IT-ITeS/ Corporate हेतु भूखंड आवंटन योजना प्रकाशित करने के निर्देश दिए गए । बैठक में योजना में सम्मिलित किए जाने वाले भूखंडों की सूची को अंतिम रूप दिया गया ।
आवासीय भूखंड विभाग में आज 34 भूखंड के विरुद्ध सफल ई-ऑक्शन सम्पादित किया गया जिसमे रु०- 118 करोड़ के विरुद्ध रू- 204 करोड़ की बोली प्राप्त हुई।
प्राधिकरण के विभिन्न जंक्शन के सुधार हेतु पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर समस्त कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया ।
ई- ऑफिस को लागू करने की धीमी प्रगति पर रोष प्रकट करते हुए सभी विभागों को ज़ल्द लागू करने के निर्देश दिए ।

 

यह भी पढ़ें: नोएडा विधायक पंकज सिंह का जन्मदिन आजः बधाइयों का लगा तांता, जानिए उनके जीवन का सफर

यहां से शेयर करें