नोएडा । Noida Authority ने यमुना नदी के बाढ़ के मैदानों पर बने अवैध मकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। इन अवैध निमार्णों पर अथॉरिटी का बुलडोजर कहर बनकर टूटा है। Noida CEO Ritu Maheshwariने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस एवं कॉलोनियों को अभियान चलाकर ध्वस्त किया जाए मंगलवार को प्राधिकरण की टीम द्वारा सेक्टर 135 स्थित यमुना नदी के डूब क्षेत्र के ग्राम नंगली, नगला, असदल्लापुर, छपरौली बांगर, दोस्तपुर मंगरौली के अवैध एवं अनाधिकृत रूप से डूब क्षेत्र में लगभग 110000 वर्ग मीटर भूमि पर बनाए गए 32 फार्म हाउसों के निर्माण को प्राधिकरण की टीम एवं वर्क सर्किल 9, भूलेख विभाग नोएडा एवं सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की ।इस पूरी कार्रवाई की देखरेख ओएसडी प्रसून द्विवेदी की देखरेख में की गई। इस दौरान लगभग 100 छोटे-बड़े कर्मचारी तीन जेसीबी मशीन, पांच डंपर का प्रयोग कर 40 करोड़ की भूमि को मुक्त कराया।
यह भी पढ़े धौलाना: 8 जून से तहसील में होगा धरना-प्रदर्शन: महेश तोमर
नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एवं हिंडन नदियों के डूब क्षेत्र में बनाए गए अवैध कॉलोनियों ,फार्म हाउस के निर्माण को गंभीरता से लेते हुए सभी निमार्णों को ध्वस्त करने और भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है। उन्होंने जनसामान्य को आगाह किया है कि डूब क्षेत्र में एवं नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों एवं फार्म हाउस के कारोबार में संलिप्त भू माफियाओं के चंगुल में न फंसे, क्योंकि यहां कोई भी निर्माण मान्य नहीं है। उन्होंने कहा आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।