Noida Authority Action:गांव मोहियापुर में प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर रहे थे ये लोग, अब हुई FIR

Noida Authority Action। नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र की अधिसूचित भूमि पर अवैध निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण करने वाले पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरूरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Indian women’s hockey team: वरिष्ठों की सलाह पर ध्यान देने से मेरे सभी संदेह दूर हुए: सुनेलिता

थाना सेक्टर 142 पुलिस  के मुताबिक प्राधिकरण के वर्क सर्कल 9 (Work Circle of Authority 9) के अवर अभियंता (JE) ने बताया कि मोहियापुर गांव का खसरा संख्या 185 म प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि है। इस भूमि पर गांव के पांच लोगों द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। प्राधिकरण के भूलेख विभाग और वर्क सर्कल द्वारा अवैध निर्माण का विरोध किया गया, लेकिन उसके बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं बंद किया गया। आरोपियों द्वारा जबरन भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। अवर अभियंता की शिकायत पर पुलिस ने ग्रामीण टीकम, चरण सिंह, रवि, अजब और देवेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राधिकरण द्वारा पुलिस के सहयोग से जल्द ही अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन को कब्जा मुक्त किया जाएगा।

यहां से शेयर करें