Noida Authority:सफाई व्यास्था में फेल ठेकेदारो पर 5 लाख का जुर्माना
नोएडा । आज यानी शुक्रवार को अवकाश होने के बाद भी नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों के साथ जन स्वास्थ्य विभाग एवं सिविल विभाग के कार्यों का कई सेक्टरों में स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह पर कूड़े के ढेर एवं सड़कों पर गंदगी देखकर उन्होंने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर कराने एवं अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने दो सफाई ठेकेदारों के खिलाफ 5-5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
यह भी पढ़े: Noida Police: बेरोजगारों को करते थे कंगाल, 4 ठग गिरफ्तार
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority:) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी अधिकारियों के साथ सर्वप्रथम सेक्टर 93 ए एवं 93बी के मध्य मार्ग पर पहुंची जहां बीवी इंडिया के द्वारा सफाई का कार्य कराया जा रहा है जिसमें फुटपाथ पर घास उगी मिली तथा सर्विस रोड पर भी घास उगी मिली। साथ ही जगह-जगह कूड़े के ढेर पाए गए। इतना ही नहीं वहां कोई भी सफाई कर्मी मौजूद नहीं पाया गया। जिसके चलते उक्त ठेकेदार पर 5 लाख रुपए की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए गए।
इसके बाद प्राधिकरण की सीईओ का काफिला होजरी कंपलेक्स के बाहर 45 मीटर रोड मेट्रो के नीचे पहुंचा, तो वहां फुटपाथ के पीछे काफी मात्रा में जंगल उगा हुआ था तथा मार्गों पर कूड़े के ढेर फैले हुए थे। जिसके चलते संविदाकार यानी ठेकेदार ने वरदानत कंट्रक्शन कंपनी पर भी 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
यह भी पढ़े: वसूली को एक्शन में जिला प्रशासनः बिल्डरों के घर-दफ्तर पर मुनादी
इसके बाद रितु माहेश्वरी का काफिला फेस टू क्षेत्र में वर्क सर्किल 7 के अंदर पहुंचा। वहां काफी मात्रा में खाली प्लॉट पाए गए । जिनकी सूची बनाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सेक्टर 76, 77, 78, 79 के निरीक्षण के दौरान कई भूखंड खाली पाए गए। जिनमें ग्राम वासियों द्वारा नर्सरी एवं कार वास शॉप चलाए जा रहे थे। उक्त अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही कुछ जगहों पर मकानों के बाहर निर्माण सामग्री पड़ी हुई थी। इसके बाद सीईओ का काफिला सेक्टर 74 ,72, 117 एवं ग्राम सोरखा के पास खाली पड़ी जमीन का प्रशिक्षण किया गया। सरकारी अवकाश होने के बाद भी प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी पूरे दिन भ्रमण पर रही। उनके साथ प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, ओएसडी अविनाश त्रिपाठी, डीजीएम एसपी सिंह तथा उप महाप्रबंधक सिविल श्रीपाल भाटी आदि अधिकारी मौजूद रहे।