Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी(CEO Ritu Maheshwari) ने विभिन्न आरडब्ल्यूए (RWA) के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ आज विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की। सीईओ ने यहां आरडब्लए पदाधिकारियों से जानने की कोशिश की कि क्या उनकी समस्याओं का समय बाद तरीके से निस्तारण हो रहा है या नहीं। इसके अलावा सीईओ रितु माहेश्वरी ने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों से सेक्टर में पानी की गुणवत्ता, सीवर का ओवरफ्लो होना, पार्क, ग्रीन बेल्ट की देखरेख सही प्रकार से होना, पार्कों में झूले आदि की समस्या, बाउंड्री वॉल, वाहनों की पार्किंग, जाम की समस्या नाला,ें की सफाई उन्हें कवर कराने की मांग आदि पर बात की। इतना ही नही ज्यादातर सेक्टरों के पदाधिकारियों ने कहा कि मैडम सेक्टरों में कुत्तो का आतंक है बचा लो। सेक्टर 11 आरडब्लूए पदाधिकारियों ने कुत्तों की समस्या उठाई और बताया कि समुदायिक केंद्र झज्जर एवं पुराना हो गया है।
यह भी पढ़े: Hapur: कान खोल कर सुन ले दूल्हे राजा… करिश्मा मेरी है
Noida Authority: इसकी मरम्मत कराई जाए। सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए ने अलका सिनेमा के पास पार्किंग की समस्या को उठाया गया और वहां पार्क बनाने की मांग की गई। सेक्टर 27(Sector 27) में मुख्य रूप से कुत्तों की समस्या को उठाया गया। यहां कुछ बहुत पुराने पेड़ है, जो झुक गए हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सेक्टर 31 के प्रतिनिधियों ने कहा कि भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है। उसे हटवाया जाए। सेक्टर 35 में सांडों की समस्या को उठाया गया। जिसके चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। सेक्टर 47 के प्रतिनिधियों ने कहा कि क्लब के लिए भूमि दी जाए, ताकि दो चार सेक्टरों को जोड़कर एक क्लब बनाया जाए। रितु माहेश्वरी ने सभी की शिकायत एक-एक करके सुनने के बाद उनके जल्द से जल्द निस्तारण के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर एसईओ वंदना त्रिपाठी ओएसडी इंदु प्रकाश और सभी विभागों के उप महाप्रबंधक मौजूद रहे।