Noida: जिले में बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस उन्हें वित रूप से कमजोर कर रही है। इस बार कुख्यात रणदीप भाटी के भांजे अमित कसाना समेत 7 बदमाशों की कुल 20 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का आदेश गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त न्यायालय ने दिया है।
नोएडा प्राधिकरण फर्जीवाड़ाः मास्टमाइंड की पुलिस को तलाश, आखिर किसकी मिलीभगत से हुआ ये कांड
इसके अलावा नौ बदमाशों को जिले की सीमा से जिला बदर किया गया है। अमित कसाना के अलावा मोहित गोयल, अनिल राणा, दीपक कुमार, वसीम, अमित उर्फ बिल्लोरी, उमेश गुप्ता की संपत्ति जब्त होगी। इससे पहले भी पुलिस कई बदमाशों की संपत्ति को कुर्क कर चुकी है। बदमाशों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ी जा रही है। कुछ दिन पहले रणदीप भाटी गिरोह के शार्प शूटर योगेश डाबरा की भी संपत्ति जब्त हुई थी। सुंदर भाटी गैंग के सदस्यों की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है।