Noida AQI Level: पांच सालों मे नोएडा की हवा हुई बहेतरीन सांस लेने लायक

Noida AQI Level: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की वजह से हवा पांच सालों में बहेतरीन सांस लेने लायक हुई है। शनिवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही और धूप नहीं निकली। इससे तापमान गिर गया और ठंड ने लोगों को ठिठुरने को मजबूर किया। बदले मौसम से वायु प्रदूषण भी काफी कम हुआ।

इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ग्रीन जोन में आ गया। शनिवार को नोएडा का एक्यूआई 88 और ग्रेनो का एक्यूआई 92 रहा। पांच साल बाद सबसे साफ हवा में लोगों ने सांस ली। इससे पहले 28 दिसंबर, 2020 को नोएडा का एक्यूआई 225 और ग्रेनो का 237 दर्ज किया गया था। आज भी सूरज नही निकला है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। जिसके चलते ठड का एहसास अधिक हो रहा है।

 

यह भी पढ़े : सीएम योगी के सामने पेश होंगे तीनों प्राधिकरण के सीईओ, बताएंगे विकास की गाथा

यहां से शेयर करें