Greater Noida: जब भी किसी क्षेत्र में कोई बड़ी परियोजना बनती है, तो वहां के स्थानीय लोगों को उसका सीधा सीधा फायदा मिलता है। ऐसा ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में देखने को मिल रहा है। एयरपोर्ट के दूसरे चरण में कई सो किसान मालामाल होंगे और वो भी रहे हैं। नोएडा एयरपोर्ट के दूसरे चरण में 6 गांव के लगभग 9000 किसानों से 1181 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की गई है। प्रशासन ने 180 हेक्टेयर से अधिक जमीन अधिग्रहण करते हुए किसानों के खाते में सीधे 610 करोड रुपए की राशि भेज दी है। इसके अलावा जो किसान बचे हैं, उनके मुआवजे की फाइल तैयार की जा रही है। जल्द से जल्द अन्य किसानों को भी मुआवजा दे दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : भाजपाः लोकसभा चुनाव से पहले गौतमबुद्धनगर में बढा सुरेन्द्र नागर का कद
दूसरे चरण की जमीन अधिग्रहण के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी वालों को सौंप दी जाएगी। एडीएमएलए की ओर से अधिग्रहण की कार्यवाही तेज और पारदर्शी की गई है। बता दें कि एयरपोर्ट निर्माण के दूसरे फेस के लिए जेवर के रनहेरा गांव की 462 हेक्टेयर, कुरैरब 306, करौली बांगर की 157, दयानतपुर की 148, वीरमपुर की 57 व मुढरह की 48 हेक्टेयर जमीन प्रशासन जल्द से जल्द अधिग्रहण कर लेगा। कुल मिलाकर कहा जाएंगे तो किसान मामलामाल हो रहे है। लगातार विकास हो रहा है साथ ही किसानों को मुआवजा भी बढी दरों पर मिल रहा है।