Noida:बढ़ती महँगाई ने इलाज भी महंगा करा दिया है यदि किसी बिमारी का टेस्ट कराने जाते हैं तो हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं। मगर सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में ₹10 का कारण रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको कोई भी टेस्ट निजी लेब के मुकाबले महज 10 प्रतिशत में ही हो जाएगा।
किसी भी अस्पताल में हो इलाज मगर टेस्ट करा सकते है यहां
चाइल्ड पीजीआई ने किसी भी अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों के लिए ये सुविधा शुरू की है। मरीज निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लिखी जांच को चाइल्ड पीजीआई में दिखाकर जांच करवा सकते हैं। निजी अस्पताल में कई जांच में 10 से 15 हजार रुपये खर्च हो जाते हैं। जबकि चाइल्ड पीजीआई में ये 1500 से 2000 हजार रुपये में हो जाएंगी। बता दें कि चाइल्ड पीजीआई में हर विभाग में नई-नई जांच शुरू हो रही हैं। जल्द ही जेनेटिक विभाग में भी कई टेस्ट शुरू होने वाले हैं। नई सुविधाओं में करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं।
चाइल्ड पीजीआई के निदेशक बोले
चाइल्ड पीजीआई के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि 10 रुपये का रजिस्ट्रेशन कराकर लोग निर्धारित दरों का भुगतान कर जांच करा सकते हैं। मरीज की तुरंत अथवा एक से दो दिन के भीतर जांच हो जाएगी। सबको योजना का लाभ मिले इसके लिए राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) प्रबंधक के साथ भी बैठक की जाएगी। साथ ही अलग-अलग अस्पतालों के साथ भी बैठक होगी।