Noida: शहर को साफ रखने वालों को सम्मान

Noida: शहर को साफ सुथरा रखने में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को आज नोएडा प्राधिकरण की ओर से सम्मानित किया गया। प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari)   ने स्वछता भागीदारी सम्मान समारोह में दर्जनों लोगों को सम्मानित किया। अलग अलग कैटिगरी में यहां लोगों को प्रतीक चिन्ह और प्रशंसा पत्र भेंट किये गए। इस दौरान सीईओ रितु माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी शहर को साफ सुथरा रखने में वहाँ के प्रशासन प्राधिकरण के साथ साथ स्थानीय निवासियों की भागीदारी होनी चाहिए। तभी जाकर स्वछता में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा स्वछता सर्वेक्षक रैंकिंग में बेहतर से बेहतर रैंक हासिल कर रहा है। रितु माहेश्वरी ने इंदौर का जिक्र करते हुए कहा कि इन्दौर से अच्छा नोएडा का इंफ्रास्ट्रक्चर हैं लेकिन इन्दौर को ही हमेशा प्रथम स्थान मिलता है इसका कारण है वहाँ के लोग सफाई के प्रति बेहद जागरूक हैं। समय समय पर वे लोग खुद भी सफाई के लिए आगे रहते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि धीरे धीरे नोएडा में भी लोग सफाई के लिए प्रेरित हो रहे हैं लेकिन अब जरूरत है कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि आज का सम्मान समारोह इसलिए किया गया है ताकि दूसरे लोग भी इनसे प्रेरित होकर सफाई के लिए आगे आए इस मौके पर ओएसडी डॉ अविनाश त्रिपाठी इंदु प्रकाश के साथ साथ प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के DGM व वर्क सर्किल प्रभारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: NOIDA: अधिकारियों से हुई किसानों की वार्ता, प्रदर्शन स्थगित

कैलाश न. 1 तो फेलिक्स अस्पताल दूसरे स्थान पर
Noida: सफाई के मामले में कैलाश अस्पताल को प्रथाम स्थन मिला तो फेलिक्स अस्पताल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। फेलिक्स अस्पताल के सीएमडी डा. डीके गुप्ता को सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्रतीक चिन्ह एंव प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कई आरडब्लूए और मार्केट एसो. के पदाधिकारियों को सम्मानित किया इसमें मुख्य रूप से धर्मेन्द्र शर्मा, केके जैन पवन यादव आदि शामिल है।

यहां से शेयर करें