योजना के नोडल अधिकारी ने किया राशन की दुकानों का निरीक्षण
1 min read

योजना के नोडल अधिकारी ने किया राशन की दुकानों का निरीक्षण

Ghaziabad news : जिले में वीरवार को 500 से अधिक राशन की दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि राशन की दुकानों पर राशन वितरण का काम शुरू हुआ है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी राशन की दुकानों पर लगाई गई है, ताकि जो लाभार्थी अपना राशन लेने पहुंचें उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सके। वही हुआ भी। सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी राशन की दुकानों पर पहुंच गए और मोबाइल व लैपटॉप की मदद से लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए। गुरुवार को शाम साढ़े पांच बजे तक एक ही दिन में 7768 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

Ghaziabad news :

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. चरण सिंह ने बताया कि एक ही राशन कार्ड पर छह या उससे अधिक सदस्यों वाले परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने बाद नए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कुल साढ़े चार लाख नए लाभार्थियों के आयुष्मान बनने हैं। नोडल अधिकारी ने बताया पिछले एक माह के दौरान जनपद में 2,12,584 आयुष्मान कार्ड बने हैं, यह सभी के सहयोग से संभव हो सका है।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें