Nidhi Agerwal in worse shape than a hyena: ‘द राजा साब’ गाने के लॉन्च इवेंट में भीड़ ने एक्ट्रेस को घेरा, सेलिब्रिटी सेफ्टी पर उठ रहे सवाल

Nidhi Agerwal in worse shape than a hyena: प्रभास स्टार की आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ के गाने ‘सहाना सहाना’ के लॉन्च इवेंट में अभिनेत्री निधि अग्रवाल को अनियंत्रित भीड़ ने घेर लिया। बुधवार शाम हैदराबाद के लुलु मॉल में हुए इस इवेंट से निकलते समय फैंस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया, जिससे वे अपनी गाड़ी तक पहुंचने में संघर्ष करती नजर आईं। वीडियो में निधि काफी परेशान और डरी हुई दिख रही हैं। बाउंसर और सिक्योरिटी ने मुश्किल से उन्हें सुरक्षित गाड़ी तक पहुंचाया।
गाड़ी में बैठते ही निधि ने राहत की सांस ली और कहा, “गॉड, व्हाट द हेल वाज दैट?” (भगवान, ये क्या था?)

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद नेटिजन्स ने इवेंट मैनेजमेंट और फैंस के व्यवहार की कड़ी आलोचना हो रही है। कई यूजर्स ने इसे ‘डिस्टर्बिंग’ और ‘हैरासमेंट’ बताया। एक यूजर ने लिखा, “ये फैंस नहीं, गिद्ध हैं जो फैन बनकर आए हैं।”

गायिका चिन्मयी श्रीपादा ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “पुरुषों का झुंड हाइना से भी बदतर व्यवहार कर रहा है। हाइना को तो अपमान क्यों? ऐसे समान विचार वाले पुरुषों को एक साथ mob में डालो, तो वे किसी महिला के साथ ऐसा ही हरासमेंट करेंगे। भगवान उन्हें क्यों नहीं अलग ग्रह पर भेज देते?”
कई लोगों ने इवेंट ऑर्गनाइजर्स को जिम्मेदार ठहराया। एक कमेंट में कहा गया, “भीड़ को दोष मत दो, फिल्म टीम को दोष दो। इतने बड़े बजट की फिल्म का इवेंट इतनी छोटी जगह पर और बिना प्लानिंग के कैसे?”

ताजा अपडेट: हैदराबाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए लुलु मॉल मैनेजमेंट और इवेंट ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इवेंट बिना पूर्व अनुमति के आयोजित किया गया था।

निधि अग्रवाल ने अपने बॉलीवुड डेब्यू ‘मुन्ना माइकल’ से किया था और बाद में तेलुगु-तमिल फिल्मों जैसे ‘आईस्मार्ट शंकर’, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में नजर आईं। ‘द राजा साब’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन भी हैं। फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

अभी तक निधि अग्रवाल या फिल्म मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस घटना ने एक बार फिर सेलिब्रिटी सेफ्टी और पब्लिक इवेंट्स में बेहतर सिक्योरिटी की मांग को जोरदार बना दिया है।

यहां से शेयर करें