NHAI:हिस्ट्रीशीटर की गाड़ी फ्री नही निकलने पर टोल सुपरवाइजर पर हमला

जब भी आप किसी टोल को क्रांस करेंगे तो पाएंगे कि किसी न किसी का टोल नही देने को विवाद हो रहा होगा। यहां ही बहसबाजी किसी औल कर्मी की जान पर भारी पड़ सकती है। उदहारण के तौर पर ग्रेटर नोएडा में 130 मीटर रोड पर रात लुहारली टोल प्लाजा के सुपरवाइजर के साथ मारपीट का मामला है। कार सवार आरोपियों ने पीड़ित की गाड़ी को रुकवाकर घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कार के शीशे भी तोड़ दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
सेक्टर बीटा-2 कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एक हिस्ट्रीशीटर से उनका टोल से मुफ्त में गाड़ियां निकालने को लेकर विवाद हुआ था।
बताया गया है कि ग्रेनो की गौर अतुल्यम सोसाइटी में सुनील यादव परिवार के साथ रहते हैं। वह नेशनल हाईवे के लुहारली टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर है। सुनील यादव ने बताया कि वह बुधवार देर रात टोल प्लाजा से अपने घर लौट रहे थे। सेक्टर सिग्मा के समीप 130 मीटर रोड पर कुछ लोगों ने उन्हें रोका और हमला बोल दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडे से उनके साथ मारपीट की। उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।

 

यहां से शेयर करें