Noida: एक से आठ तक की कक्षाएं होगी ऑनलाइन, प्रदूषण से बचने के के लिए डीएम के आदेश
1 min read

Noida: एक से आठ तक की कक्षाएं होगी ऑनलाइन, प्रदूषण से बचने के के लिए डीएम के आदेश

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर हो रही है। लगातार प्रदूषण का स्तर बढता जा रहा है। इसके चलते नोएडा गौतमबुद्ध नगर में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 8 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश जारी हुए हैं। कहा गया है कि जरूरत होने पर 9वीं से 12वीं तक की क्लास भी ऑनलाइन चलाई जा सकती हैं। इसके अलावा प्रशासन ने अगले आदेश तक स्कूलों में सभी आउटडोर एक्टीविटी पर भी रोक लगा दी है।
डीजल के वाहनों पर रोक
वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में डीजल से चलने वाले हल्के वाहनों के संचालन व प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही पैनल ने इलेक्ट्रिक या सीएनजी पर नहीं चलने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। वहीं, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बाद ग्रैप का स्टेज-4 लग गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी रही।

 

यहां से शेयर करें