Shikohabad / Firozabad news : जनपद में लभौआ स्टेट काफी समय पूर्व अपने आप में बड़ी रियासत जानी जाती थी। 1857 की क्रांति से पूर्व से कभी 180 गांव का साम्राज्य इस लभौआ स्टेट के अंतर्गत था। स्वतंत्रता काल के दौरान सभी रियासतों का विलय कर दिया गया, लेकिन इतिहास कभी मिटता नहीं है । राजा भगवंत सिंह, राजा लायक सिंह की परंपरा आगे चलाकर राजा अर्जुन सिंह इस लभौआ रियासत के कार्यभार को संभालते रहे। वर्तमान में स्वर्गीय राजा अर्जुन सिंह एवं उनकी बड़ी रानी स्वर्गीय देव कुंवरिबा के सुपुत्र राजकुमार देवेंद्र सिंह झाला के सुपौत्र करण सिंह झाला का विवाह गुजरात प्रांत की एक साधारण परिवार की लड़की से संपन्न हुआ है, लेकिन राज परिवार अपनी पैतृक भूमि को कैसे भूल सकता था। इस समय यह राज परिवार भी गुजरात के ही कारोबार कर रहा है। लेकिन यहां पर आकर लभौआ व लाटूमई मैं लोगों को इस खुशी में मिष्ठान वितरण कराया। इस अवसर पर राज परिवार के राजकुमार देवेंद्र सिंह झाला, उनके सुपौत्र करन सिंह झाला, राणा निर्मल सिंह के अलावा भागवत कथाकार बालशुक शरद कृष्ण , लभौआ ग्राम के प्रबुद्धजन सुरेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, हरि सिंह, शिकोहाबाद से चौधरी केहरी सिंह यादव, डॉ संजीव आहूजा, मैनपुरी के पंडित मयंक दुबे, हिमांशु शर्मा आदि साथ में रहे । विदित हो कि लभौआ स्टेट में आज भी किला, कोठी, बावड़ी, मंदिर विद्यमान है।
Shikohabad / Firozabad news :