NEW YEAR: दिल्ली वालो को नए साल मनाने को एलजी की ढील
1 min read

NEW YEAR: दिल्ली वालो को नए साल मनाने को एलजी की ढील

दिल्ली वालों को नए साल से पहले बड़ा तोहफा मिला है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रेस्टोरेंट और बार को 24 घंटे खुलने से जुड़े नियमों में ढील दे दी है। इसको लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली एलजी ने शहर में बार और रेस्तरां के लाइसेंसिंग के लिए जो मानदंडों हैं, उनमें काफी हद तक ढील दे दी है।

अधिकारियों के अनुसार ने बताया कि 5 और 4 सितारा होटलों में रेस्तरां और बार अब घंटे संचालित हों सकेंगे। इस नई पॉलिसी में आवेदन करने वालों को 49 दिनों के भीतर जरूरी प्रक्रिया पूरी कर सरकार लाइसेंस मुहैया करवाएगी। इससे जुड़ी कार्रवाई अगले तीन हफ्तों में पूरा होने की उम्मीद है। वहीं 26 जनवरी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कारोबारी इस नई लाइसेंसिंग व्यवस्था का लाभ उठाने में सक्षम होंगे।

नए नियमों के अनुसार दिल्ली के चार और पांच सितारा होटलों में रेस्तरां और बार, जिसमें हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी परिसर शामिल हैं, वहां 24 घंटे काम हो सकते हैं। इसके साथ ही 3-सितारा होटलों को भी रात 2 बजे तक खुलने की अनुमति होगी।

यहां से शेयर करें