नई टाउनशिप नीतिः योगी की हरी झंडी, छोटे शहरों में बनेगी काॅलोनियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में 33 प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी। इसमें नई टाउनशिप नीति को पास किया गया। इसके तहत छोटे शहरों में कॉलोनी बनाई जाएगी। वहीं, छोटे व्यापारियों को 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा देने के एमएसएमई के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इसका लाभ वार्षीक एक करोड़ टर्नओवर वाले व्यापारियों को मिलेगा।

 

यह भी पढ़े : यूपी के कई जिलों में जोरदार बारिश, ओरेंज अलर्ट जारी

6 जनपदों में मेडिकल कॉलेज को विकास करने के प्रस्ताव को पास किया गया। इनमें महोबा, बागपत, कासगंज, हमीरपुर, मैनपुरी और हाथरस शामिल है। सरकार इसे पीपीपी मॉडल पर बनाएगी। इसके साथ ही आगरा और मथुरा में हवाई सेवा के लिए हेली पैड भी बनाया जाएगा। इसके लिए, निजी निवेशकों को बुलाया जाएगा। वहीं, मथुरा चीनी मील का दोबारा चलाने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। कौशांबी जिले के सिराथू में इंडो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फाॅर फ्रूट की स्थापना की जाएगी। इसके लिए, कृषि विभाग की भूमि उद्यान विभाग को निशुल्क देने का प्रस्ताव है। वहीं, 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। इसके साथ ही महात्मा बुद्ध कृषि एवं कृषि प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी कुशीनगर का प्रस्ताव पास हुआ।

यह भी पढ़े : ईडी के पूर्व डायरेक्टर गिरफ्तार,500 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

 

75 शहरों में लगेंगे 35 करोड़ वृक्ष
चित्रकूट में जगत गुरु राम भद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश जगत गुरु राम भद्राचार्य विकलांग राज्य विश्वविद्यालय करने का प्रस्ताव पास हुआ। कुलपति जगद्गुरु रामभद्राचार्य आजीवन कुलाधिपति रहेंगे। उनके बाद राज्यपाल कुलाधिपति होंगे। वृक्षारोपण अभियान 2023 में प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ।

यहां से शेयर करें