10th & 12th Exams: बोर्ड परीक्षाओं का नया पैटर्न छात्रों का तनाव करेगा कम
10वीं और 12वीं के छात्रों का तनाव कम करने के लिए सरकार की ओर से नई पहल की जा रही है। बोर्ड परीक्षाओं को साल में दो बार कराया जाएगा। जिसमें दो बार बैठना अनिवार्य नहीं होगा। इसके लिए छात्रों को विकल्प दिया जाएंगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि छात्र केवल एक बार ही बोर्ड परीक्षा में बैठने का विकल्प चुन सकते हैं।
Noida Padayatra : सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी
छात्रों में एक बार परीक्षा होने पर फेल होने का डर बना रहता है, इसी को देखते हुए यह नया विकल्प खोला गया है। तनाव को कम करने के लिए परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। यदि विद्यार्थी को लगता है कि वह पूरी तरह तैयार है और परीक्षा से पहले सेट में प्राप्त अंक से संतुष्ट है तो वह अगली परीक्षा में शामिल न होने का विकल्प चुन सकता है। श्री प्रधान ने कहा कि कोटा में विद्यार्थियों की खुदकुशी के बढ़ते मामलों पर सरकार चिंतित है। इसी को देखते हुए अब यह नए आयाम खोले जा रहे हैं।