किसानों के लिए जल्द खुशखबरी आने वाली है। दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र (डीएनजीआईआर) यानी न्यू नोएडा के किसानों की जमीन के रेट डीएम की और से तय किये जाएंगे। हालांकि अब किसानों ने नोएडा प्राधिकरण से संपर्क करना शुरू किया है ताकि वे अपनी जमीन दें सकें। इस क्षेत्र की जमीन का रेट निर्धारित नहीं होने से इसका काम अधर में लटका हुआ है। इस बाबत जिलाधिकारी से भी बात हुई है। जल्द ही रेट निर्धारित किए जाएंगे।
बोले सीईओ लोकेश एम
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि न्यू नोएडा में जमीन के रेट निर्धारित होने के बाद अधिग्रहण का काम शुरू होगा। इस बाबत जिलाधिकारी के साथ बैठक हो चुकी है। जल्द ही न्यू नोएडा के आसपास के क्षेत्रों के रेट आदि का मिलान होना शुरू होगा। इस आधार पर न्यू नोएडा में शामिल जमीनों के खसरे के रेट निर्धारित कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्राधिकरण की ओर से नोडल अधिकारी को क्षेत्र में बैठाने का काम शुरू होगा। इस बाबत जल्द ही एक नए ऑफिस का भी लोकार्पण किया जाएगा। फिर वहां के किसानों के साथ वार्ता शुरू होगी। हालांकि एक अच्छी बात यह है कि वहां के अब तक रेट निर्धारित नहीं होने से काम में हो रही देरी, नोएडा की तर्ज पर अधिगृहीत होगी किसानों ने खुद ही प्राधिकरण से संपर्क करना शुरू कर दिया है। ऐसे किसान बड़े साइज के प्लॉट के मालिक हैं। वह चाह रहे हैं कि प्राधिकरण की ओर से उनकी पूरी जमीन ले ली जाए। हालांकि वह रेट आदि के बारे में जानना चाह रहे थे। लेकिन रेट तय नहीं होने से उनको मायूसी हाथ लगी है। प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि जिस प्रकार से नोएडा का जमीन अधिग्रहण किया गया है। उसी तर्ज पर यहां के भी जमीन लिए जाएंगे।
यह भी पढ़े : भाकियू ने सरकार की कार्यशैली को लेकर खड़े किए सवाल