Instagram News Feature: इंस्टाग्राम के नए फीचर के लिए भारत में यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है। नए फीचर को‘ठंबाकतवच’ नाम दिया है। ये जानकारी मेटा के जेनरेटिव एआई प्रमुख अहमद अल ढाले ने दी है। सबसे पहले बैकड्रॉप फीचर केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक टैप में बैकग्राउंड इमेज को बदलने का मौका मिलेगा। इसके लिए किसी अन्य स्टॉक इमेज की जरूरत नहीं होगी। बैकग्राउंड इमेज को बदलने के लिए यूजर्स को अन्य एआई टूल की तर्ज पर यहां भी प्रॉम्प्ट देना होगा।
एक्जापल के तौर पर अगर आप बैकग्राउंड में डायनासोर की इमेज चाहते हैं तो इसके लिए आप बींेमक इल कपदवेंनते प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा भी आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्रॉम्प्ट यूज कर सकते हैं। नए अपडेट के बाद स्टोरीज शेयर करते समय यूजर्स के पास ज्तल पज का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद बैकग्राउंड इमेज को बदलने का ऑप्शन मिलेगा। नए फीचर को लेकर दावा किया जा रहा है कि एआई द्वारा बदले गए बैकग्राउंड इमेज बहुत ही सटीक और प्रोफेशनल होगा। फिलहाल भारत के यूजर्स इस फीचर का इंस्तेमाल नही कर पाएंगे।