New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से ओडिशा और असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वो आज (शनिवार) दोपहर लगभग 2:15 बजे ओडिशा के संबलपुर में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में 68,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री असम रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी अगले दिन रविवार को सुबह लगभग 11:30 बजे गुवाहाटी में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
New Delhi:
केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने प्रधानमंत्री के ओडिशा दौरे की पूर्व संध्या पर जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा के संबलपुर में जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन परियोजना (जेएचबीडीपीएल) के ‘धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड (412 किलोमीटर) का उद्घाटन करेंगे। ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा’ के अंतर्गत 2450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित यह परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी। प्रधानमंत्री मुंबई-नागपुर-झारसुगुड़ा पाइपलाइन के नागपुर झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन खंड (692 किमी)’ की आधारशिला भी रखेंगे। यह परियोजना 2660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूर्ण होगी। इससे ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में प्राकृतिक गैस की उपलब्धता में काफी सुधार होगा।
पीआईबी के अनुसार, इस दौरान प्रधानमंत्री लगभग 28,980 करोड़ रुपये लागत की कई विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण और आधारशिला भी रखेंगे। राष्ट्र को समर्पित की जाने वाली इन परियोजनाओं में ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एनटीपीसी दरलीपाली सुपर थर्मल पावर स्टेशन (2×800 मेगावाट) और एनएसपीसीएल राउरकेला पीपी-II विस्तार परियोजना (1×250 मेगावाट) शामिल हैं। प्रधानमंत्री ओडिशा के अंगुल जिले में एनटीपीसी तालचेर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, स्टेज-III (2×660 मेगावाट) की आधारशिला भी रखेंगे। ये विद्युत परियोजनाएं ओडिशा के साथ-साथ कई अन्य राज्यों को भी किफायती बिजली की आपूर्ति करेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी 27000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (एनएलसी) तालाबीरा थर्मल पावर परियोजना की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री अंगुल जिले के तालचेर कोलफील्ड्स में फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजनाओं-भुवनेश्वरी चरण- I और लाजकुरा रैपिड लोडिंग सिस्टम (आरएलएस) सहित महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड की कोयला बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। लगभग 2145 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह परियोजनाएं ओडिशा से शुष्क ईंधन की गुणवत्ता और आपूर्ति को बढ़ावा देंगी। प्रधानमंत्री ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में 550 करोड़ रुपये से अधिक लागत से तैयार आईबी वैली वाशरी का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड द्वारा 878 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित झारसुगुड़ा-बारपाली-सरडेगा रेल लाइन चरण -1 का 50 किलोमीटर लंबा दूसरा ट्रैक भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
पीएम ऊर्जा गंगा योजना का करेंगे उद्घाटन
ओडिशा को नेशनल गैस ग्रिड से जोड़ने को 2450 करोड़ रुपये की पीएम ऊर्जा गंगा योजना का उद्घाटन होगा, जो 412 किमी लंबी धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड को जगदीशपुर-हल्दिया व बोकारो-धामरा प्रोजेक्ट से जोड़ रही है। मोदी 2,045 करोड़ की तीन परिवर्तनकारी राजमार्ग परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे।
गुवाहाटी को 11,599 करोड़ रुपए की देंगे सौगात
पीएम मोदी संबलपुर में आइआइएम कैंपस का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार यानी आज शाम गुवाहाटी में 11,599 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए पीएम-देवीएनई स्कीम के तहत 498 करोड़ रुपये की मां कामाख्या दिव्य परियोजना की नींव रखेंगे। गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को जुलाई तक पूरा किया जाएगा।
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के ढांचागत विकास की आधारशिला रखेंगे
इससे मंदिर धाम को छह लेन की सड़क से जोड़ने को 358 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू होगी। असोम माला-2 के तहत 3446 करोड़ रुपये से बनी 43 सड़कों का उद्घाटन होगा। मोदी 300 करोड़ की काझीरंगा कुठोरी से दिफू तक चार लेन की सड़क की आधारशिला रखेंगे।
चंद्रपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम व नेहरू स्टेडियम को फीफा स्तरीय फुटबाल स्टेडियम बनाने की शुरुआत करेंगे। गुवाहाटी मेडिकल कालेज के ढांचागत विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
AFC Asian Cup : ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा दक्षिण कोरिया
New Delhi: