Delhi Crime: डाबड़ी इलाके में संदिग्ध हालत में तीन की मौत
1 min read

Delhi Crime: डाबड़ी इलाके में संदिग्ध हालत में तीन की मौत

Delhi Crime: नई दिल्ली। डाबड़ी इलाके में शनिवार शाम दो भाइयों सहित तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। कमरे में तीनों अचेत अवस्था में मिले। मृत दोनों भाइयों की शिनाख्त अमित और सोनू के रूप में हुई है जबकि तीसरे मृत व्यक्ति की पहचान इनके घरेलू सहायक यादराम के रूप में हुई है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने विषाक्त खाना खाने से मौत की आशंका जताई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।

Delhi Crime:

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर शाम करीब 6.35 बजे पुलिस को डाबड़ी थाने के सीतापुरी इलाके के एक मकान में तीन लोगों के अचेत पड़े होने और कमरे से खून निकलने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा अंदर से बंद पाया। दरवाजा तोड़ कर कमरे के अंदर जाने पर पुलिस ने वहां तीन लोगों को अचेत अवस्था में देखा। जांच करने पर पता चला कि तीनों की मौत हो चुकी है। मकान मालिक भगतू राम ने पुलिस को बताया कि मूलत: बरेली यूपी के रहने वाले दो भाई अमित और सोनू अपने घरेलू सहायक के साथ यहां किराए पर रहते थे। वह इलाके में रेहड़ी पर छोले भटूरे बेचते थे। इनके परिचित अरुण मकान की ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। जिन्होंने इन्हें अचेत देखकर मकान मालिक को जानकारी दी।

पुलिस ने तुरंत क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने मौके से कुछ साक्ष्य इकट्ठा किए। जांच के दौरान पुलिस को कमरे से एक रसोई गैस का सिलेंडर मिला। जो खुली हुई पाई गई है। कमरे से कुछ खाने का सामान और शराब की बोतलें थी। फोरेंसिक की टीम ने खाने के सामान को भी कब्जे में लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिला पुलिस उपायुक्त अंकित कुमार सिंह ने बताया कि कमरे से अंगीठी नहीं मिली है। उन्होंने हत्या या फिर दम घुटने से मौत को सिरे से खारिज कर दिया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि तीनों ने शराब पीने के साथ खाना खाया है। साथ ही कमरे में गैस सिलेंडर भी खुला हुआ था। आशंका है कि विषाक्त खाना खाने या फिर ज्यादा नशा करने से इनकी मौत हुई है। पुलिस अधिकारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही है। पुलिस घटना की जानकारी इनके परिवार वालों को दे दी है।

Delhi Crime:

यहां से शेयर करें