लापरवाही: दम घुटने से 6 लोगों की गई जान
1 min read

लापरवाही: दम घुटने से 6 लोगों की गई जान

  • कमरे में अंगीठी जला कर सोया परिवार, दम घुटने से चार की मौत

  • इंद्रपुरी में बुजुर्ग समेत दो की दम घुटने से गई जान

लापरवाही: नई दिल्ली। अलीपुर थाना क्षेत्र स्थित खेड़कलां गांव में अंगीठी जलाकर सो रहे दो बच्चों समेत पति पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक परिवार शनिवार की रात कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे। रविवार सुबह जब वे नहीं उठे, तो पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत की।

लापरवाही:

पत्नी गृहणी थी और पति टेंपो चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। दोनों बच्चे पास के ही एक स्कूल में पढ़ते थे। सूचना पर मौके पर अलीपुर थाना पुलिस पहुंची। दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। उनके बिस्तर के पास उल्टी भी पड़ी मिली है।
क्राइम टीम के आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाया जाएगा। सुबह इस घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की शुरुआती जांच में अंगीठी की वजह से दम घुटने से सभी की मौत हुई है।

वहीं इंद्रपुरी थाना इलाके में बुजुर्ग समेत दो की दम घुटने से मौत हो गई। रात को वह लोहड़ी मनाकर सोए थे। इस दौरान उन्होंने कमरे में लकडिय़ां जलाई थी। मृतकों की पहचान रामबहादुर व अभिषेक के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

संजय शर्मा ने बताया कि कल लोहड़ी थी। इस वजह से रामबहादुर व अभिषेक ने रात को कमरे में ही लकडिय़ां जलाई थी। उन्होंने रात को कमरे को अंदर से बंद कर लिया था। इस वजह से दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

संजय शर्मा ने बताया कि अभिषेक उनकी कार चलाता था और रामबहादुर नौकर था। दोनों घर के ऊपर बने कमरे में ही रहते थे। रविवार सुबह उन्होंने दोनों को कॉल किया, लेकिन किसी ने नहीं उठाया। जब उन्होंने उनके कमरे के पास आकर आवाज लगाई तब भी उन्हें कोई आवाज सुनाई नहीं दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों बेसुध पड़े थे। जांच के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया।

लापरवाही:

यहां से शेयर करें