एनईए का चुनावः मतदान शुरू, जानें किस पैनल का पड़ला भारी

नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन यानी एनईए के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। करीब 870 वोट हैं। सुबह करीब 10 बजे से सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। देखना होगा कि शाम में कौन सा पैनल विजयी घोषित होगा। हालाँकि राजकुमार पैनल और विमला देवी पैनल दोनों ही अपने अपने आंकड़ों में जीत का दावा करते हैं।

 

यह भी पढ़े : Punjab News:पंजाब के लोगों के विस्वास को धोखा दिया भगवंत मान नेः सुनील जाखड़

यहां से शेयर करें