NEA Election 2026 नोएडा। नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) के आगामी चुनावों के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विपिन कुमार मल्हन और महासचिव पद के उम्मीदवार वीके सेठ ने बुधवार को एनईए कार्यालय में नामांकन पत्र जमा कराये। इस अवसर पर उनके पैनल के 18 पदाधिकारी और 138 ईसी सदस्य भी मौजूद रहे। हालांकि अब तक कोई दूसरा पैनल मेदान में नही आया है। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि विपिन कुमार मल्हन व वीके सेठ पैनल ही निर्विरोध विजय रहने वाला है।
नोएडा में जगह जगह हुआ स्वागत
नामांकन प्रक्रिया से पहले, दोनों उम्मीदवारों ने सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-19 में पूजा अर्चना की। तत्पश्चात ठोल नगाड़ों और रैलियों के साथ पैनल व उद्यमियों के साथ सेक्टर-6 स्थित एनईए कार्यालय तक जुलूस निकाला गया। रास्ते में उद्यमियों ने पैनल का स्वागत पुष्प वर्षा और उत्साहपूर्ण समर्थन के साथ किया। इस अवसर पर बोलते हुए विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि उन्हें उद्यमियों के व्यापक समर्थन से प्रसन्नता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे उद्यमियों और उद्योगों के हित में हमेशा सक्रिय रहेंगे और आने वाले दो वर्षों में उन्हें सेवा का अवसर मिलेगा।
NEA Election 2026
ये उद्यमी रहे मौजूद
पैनल के साथ इस अवसर पर वीके सेठ, राकेश कोहली, हरीश जोनेजा, धर्मवीर शर्मा, मुकेश कक्कड़, मोहन सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, मो. इरशाद, मयंक गुप्ता, श्रीमती सुषमा विश्वास नागर, राहुल नैयर, राजन खुराना, एमपी सिंह, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार अग्रवाल और प्रभात मेहता सहित भारी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

