Noida News।नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) के अध्यक्ष विपिन मल्हन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ सचिवालय में दीपक कुमार एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास आयुö और चेयरमैन नोएडा विकास प्राधिकरण से भेंट की।
बैठक में यूनिफाइड औद्योगिक नीति सहित अन्य औद्योगिक विषयों पर चर्चा हुई। दीपक कुमार ने उत्तर प्रदेश, विशेषकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक क्षेत्र के मुद्दों में गहरी रुचि दिखाई। प्रतिनिधि मंडल ने इस सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना की और कहा कि इससे प्रदेश में औद्योगिक विकास की गति बढ़ने की उम्मीद है। इस अवसर पर एनईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, सचिव राजन खुराना सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

