बरेली एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट 20 मिनट तक आसमान में मंडराई, दिल्ली पर हुई लैंडिग

fog havoc:

fog havoc: बरेली। बरेली एयरपोर्ट पर घने कोहरे ने मंगलवार को यात्रियों और एयरलाइंस के लिए परेशानी बढ़ा दी। बेंगलुरू से 136 यात्रियों को लेकर आई इंडिगो की फ्लाइट बरेली में उतारने में असफल रही और करीब 20 मिनट तक आसमान में मंडराती रही। पायलट और एयरपोर्ट अधिकारियों के लगातार संवाद के बावजूद खराब मौसम में विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड कराना नामुमकिन साबित हुआ।

fog havoc:

अंततः यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया। वहीं, बरेली से बेंगलुरू जाने वाली फ्लाइट को भी अचानक रद्द करना पड़ा, जिसमें 186 यात्रियों की यात्रा अधूरी रह गई। पायलट ने लगभग 15 मिनट तक विमान एयरपोर्ट के ऊपर घुमाया, उसके बाद अधिकारियों ने इसे दिल्ली भेजने का फैसला किया।

दिल्ली पहुंची फ्लाइट के यात्रियों के लिए वाहन की व्यवस्था कर बरेली लाया गया। बेंगलुरू जाने वाले यात्रियों को किराये की सुविधा उपलब्ध कराई गई। एयरपोर्ट निदेशक अवधेश अग्रवाल ने बताया कि दृश्यता बेहद कम थी, इसलिए सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया।

यात्री नाराज रहे, कुछ ने टिकट कैंसिल करवाई, जबकि बाकी की यात्रा रि-शेड्यूल की गई। बरेली एयरपोर्ट पर मौसम की मार ने एक बार फिर सुरक्षा की अहमियत साबित की, लेकिन यात्रियों की असुविधा भी बढ़ी।

fog havoc:

यहां से शेयर करें