India-US Trade: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर सकारात्मक वार्ता, जल्द नतीजे की उम्मीद

India-US Trade:

India-US Trade: नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर मंगलवार को हुई बातचीत सकारात्मक रही। वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों ने समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के लिए प्रयास तेज करने पर सहमति जताई, ताकि यह दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सके।

India-US Trade:

बैठक में भारत की ओर से वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल और अमेरिकी टीम की अगुवाई दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने की। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल सोमवार शाम दिल्ली पहुंचा था और पूरे दिन भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों तथा प्रस्तावित समझौते पर चर्चा की।

India-US Trade:

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने भी बैठक को उपयोगी बताते हुए कहा कि यह वार्ता आगे की रणनीति तय करने में अहम साबित होगी। समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करना और आर्थिक सहयोग को नई दिशा देना है। हालांकि कृषि और डेयरी जैसे अहम मुद्दों पर मतभेद अभी बने हुए हैं।

भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स के एविएशन एवं टूरिज्म एक्सपर्ट कमेटी चेयरमैन डॉ. सुभाष गोयल ने कहा कि बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। अमेरिकी पक्ष ने कृषि और अन्य मुद्दों पर कुछ रियायतों की मांग की। भारत ने कहा कि वह इन पर विचार करेगा, ताकि समझौता दोनों देशों के हित में हो।

गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था, जिसमें रूस से तेल खरीदने को लेकर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल था। भारत ने इस कदम को अनुचित बताया था। हालांकि बाद में ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर सकारात्मक संदेश दिए, जिससे दोनों देशों के बीच ठप पड़ी वार्ताओं के फिर से आगे बढ़ने का रास्ता खुला है।

India-US Trade:

यहां से शेयर करें