सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का मुरादनगर में भव्य स्वागत,बोले
muradnagar news : मुरादनगर प्रमुख काला नमक व सामग्री व्यवसाय अशोक अग्रवाल वी सतीश अग्रवाल के मुरादनगर स्थित संस्थान पर बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का भव्य स्वागत किया गया।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी आदित्यनाथ की लहर चल रही। आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए चार सौ सीट लेकर तीसरी बार सरकार बनाएगा और नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे।
बता दें कि सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एनडीए देश में अगले साल आम चुनाव होने हैं लेकिन अभी से सियासी गहमा गहमी तेज हो गई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर साइकिल की सवारी छोड़ कमल खिलाने में जुट गए हैं।
एनडीए में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर के सूर भी बदले-बदले नजर आ रहे हैं। ओपी राजभर ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार की जमकर तरीफ की और उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले किए।
ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्दे नजर एनडीए में शामिल हुए हैं। राजभर का कहना है कि एनडीए में शामिल होकर वो उत्तर प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे।
muradnagar news
आपको बता दें कि ओमप्रकाश राजभर की एनडीए में वापसी से बीजेपी को उम्मीद है कि गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, लालगंज, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, घोसी, चंदौली, मछलीशहर में एनडीए मजबूत होगा।
इस मौके पर अखिल भारतीय मानव अधिकार निगरानी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, अमित गुप्ता, बालकिशन गुप्ता, बालू बल्ली चौधरी, आलोक द्विवेदी, रजत अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, तनिष्क अग्रवाल, कश्यप समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेंद्र कश्यप, नितिन चौहान, रिंकू त्यागी, पवन चौधरी, उर्फ लाला, राम बापू, कमल अग्रवाल, अमित गोयल, सुभाष चौधरी, निर्दोष खटाना, कुंवर शहजाद चौधरी, कुलदीप त्यागी, निर्दोष त्यागी, अरुण सत्येंद्र पाल सिंह, जयप्रकाश चौधरी, गगन अरोड़ा, रूपचंद, संजू तोमर, नीतू खंजरपुर पिंटू प्रधान, भोजपुर राजू प्रधान गदाना मनोज अग्रवाल, सरिता, पूनम और सावित्री मौजूद रहे।
muradnagar news