modinagar news चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज, पतला व डीजीआर पब्लिक स्कूल पतला में वीरवार को 35 यूपी बी एन एनसीसी मोदीनगर के एडम आॅफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रामपाल दहिया के निर्देशन में सीएटीसी127 शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में लगभग 500 गर्ल्स व बॉयज कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट्स को पीटी परेड, योगा, ड्रिल, वेपंस ट्रेनिंग, हैंल्थ एंड हाइजीन, बैंकिंग, साइबर क्राइम, सामाजिक जागरूकता, स्वच्छ भारत मिशन आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस मौके पर एडम आॅफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रामपाल दहिया,सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह , लेफ्टिनेंट अमित शर्मा, लेफ्टिनेंट नगेंद्र कुमार ,लेफ्टिनेंट मुकेश शर्मा, लेफ्टिनेंट डॉ मुकेश कुमार, एनसीसी आफिसर डॉ अमित कुमार ,एनसीसी आॅफिसर सुखविंदर सिंह तेवतिया नायब एनसीसी आॅफिसर मनोज कुमार, बीएचएम महेंद्र रसियल हवलदार संतोष , मुरारी लाल,संजीत, ट्विंकल, पूर्व , सूबेदार परनीत गुरुग, सूबेदार सरदार सिंह, हवलदार पवन कुमार, हवलदार पवन कौशल, नायक प्रेम प्रकाश, राजेंद्र कुमार, मनोज, विनय, विपिन, चंद्रवीर, जितेंद्र मौजूद रहे।