श्री हंस इंटर कॉलेज में मनाया गया एनसीसी स्थापना दिवस

muradnagar news  श्री हंस इंटर कॉलेज में एनसीसी स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। श्री हंस इंटर कॉलेज ,केंद्रीय विद्यालय, व किसान नेशनल इंटर कॉलेज के लगभग 120 एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया। एनसीसी स्थापना दिवस पर एनसीसी कैडेट ने एक रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया।
रैली श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर से शुरू होकर रावली रोड ,मलिक नगर ,मैंन बाजार होते हुए गंग नहर पर संपन्न हुई ।
एनसीसी आॅफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि एनसीसी स्थापना दिवस नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। एनसीसी वर्ष 1948 में स्थापित दुनिया का सबसे बड़ा वर्दी धारी युवा संगठन है। जो अनुशासन, नेतृत्व और अटूट देशभक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ युवाओं को प्रशिक्षित करने में एक महत्वपूर्ण अध्याय के प्रतीक को दर्शा रहा है।
एनसीसी कैडेट ने पुनीत सागर अभियान कार्यक्रम के तहत गंग नहर की सफाई की तथा गंग नहर से पॉलिथीन, कांच, प्लास्टिक की बोतले ,कपड़े आदि को इकट्ठा कर गंग नहर को साफ किया तथा गंग नहर के घाटों की सफाई की। इस दौरान एनसीसी कैडेट ने नहर ,नदियों ,सागर व जलाशय को साफ व स्वच्छ रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर एनसीसी आॅफिसर डॉक्टर अमित कुमार ,लेफ्टिनेंट मुकेश शर्मा , एनसीसी आॅफिसर अनुराग गुप्ता ,सूबेदार सरदार सिंह, हवलदार पवन कुमार मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें