नवाब सिंह नागर की मेहनत लाई रंग, छपरौला आरओबी का काम जल्द होगा शुरू

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह नागर ने छपरौला वासियों की समस्या का हल कराने के लिए क्लर्क से लेकर मंत्री तक से बात की। अब उनकी मेहनत रंग लाती नजर आ रही है। उन्होंने आज एक बार फिर से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। इससे पहले भी नवाब सिंह नागर कई बार रेल मंत्री से मिलकर आरओबी का अधूरा काम जल्द पूरा कराने के लिए मिल चुके हैं।

यह भी पढ़े : काश! योगी जी यहां भी आते तो सड़कों की पीड़ा खत्म हो जाती

नवाब सिंह नागर ने बताया कि उन्हें आज सफलता हाथ लग गई। सहारनपुर में एक मुलाकात के दौरान रेल मंत्री ने उन्हें जानकारी दी कि अधूरे पड़े निर्माण कार्य की स्वीकृति हो चुकी है। जल्दी काम शुरू हो जाएगा। यह खबर सुनने के बाद नवाब सिंह नागर ने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया और उसके बाद जैसे ही यह खबर क्षेत्र के लोगों में पहुंची तो वह भी नवाब सिंह नागर का धन्यवाद करने लगे।

यहां से शेयर करें