आईटीएस डेंटल कॉलेज में मनाया गया नेशनल टूथब्रशिंग डे
muradnagar news : दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में मंगलवार को नेशनल टूथब्रशिंग डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेशनल टूथब्रशिंग डे मौखिक स्वास्थ्य के लाभों के लिए जश्न मनाने, बूढ़े और युवा सभी के लिए मौखिक स्वच्छता को दुनिया भर में बढ़ावा देने का दिन है, ताकि मौखिक स्वास्थ्य के महत्व को और दंत विशेषज्ञों द्वारा सुझाए अच्छे टूथब्रश से की आदतों को बढ़ावा दिया जा सकें। यह कार्यक्रम 2015 मे माता-पिता और बच्चोंं को शिक्षित करने के लिये शुरू किया था, जिसके माध्यम से बताया गया है कि व्यक्ति को कम से कम 2 मिनट के लिये प्रतिदिन 2 बार ब्रश करना चाहिए।
muradnagar news :
संस्थान की डेंटल ओपीडी में सभी मरीजों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही ग्राम रटौल में आयोजित शिविर स्थल पर मौखिक स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में जानकारी दी और सभी रोगियों को आवश्यक उपचार भी बताया गया। कार्यक्रम में मरीजों के बेहतर उपचार के लिए आईटीएस डेंटल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। इस मौके पर आईटीएस- द एजुकेशन गु्रप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा एवं वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा मौजूद रहे।
muradnagar news :