एनटीपीसी दादरी मे गिरफ्तार हुए किसानों से छपरौली विधायक डॉ अजय चौधरी के नेतृत्व में 9 सदस्यीय शिष्टमंडल ने जिला जेल मे किसानो से मुलाक़ात कर उनको हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। विधायक अजय चौधरी ने कहा कि वह किसानों के इस मसले को विधानसभा में भी उठाएंगे लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी इस मामले को राज्यसभा में भी उठाएंगे।
जेल मे बंद किसान नेता सुखबीर खलीफा ने प्रतिनिधि मंडल को बताया की किस प्रकार पुलिस ने धरने से लौटते हुए महिलाओं और बुजुर्गों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया जिससे कई महिलाएं और बुजुर्ग किसान घायल हो गए है, किसानों को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रवक्ता यतेंद्र कसाना ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय चौधरी बिहारी सिंह ने 1990 में एनटीपीसी के मुआवजे को ₹8 से ₹88 तक कराया था तभी यह सहमति भी बनी थी के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को एनटीपीसी में नौकरी दी जाएगी साथ ही गांव का समुचित विकास किया जाएगा लेकिन बाद में एनटीपीसी ने केवल 182 लोगों को ही नौकरी दी और और ना ही गांव का समुचित विकास किया अब जब किसान अपनी मांगों को पूरी करने के लिए शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहा है तो उसे लाठियों से पीटा जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में लोकदल किसान प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष राममेहर गुर्जर पूर्व जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता गीता निगम, अजीत दौला,मनवीर भाटी, ओमकार नगर, सतवीर नेताजी आदि शामिल थे