Narendra Modi: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने मोटापे की बढ़ती समस्या पर जताई चिंता, लोगों से की अपील

Narendra Modi:

Narendra Modi: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश में तेजी से बढ़ती मोटापे की समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने लोगों से तेल की खपत में 10 प्रतिशत की कटौती करने की अपील करते हुए इसे एक फिट और स्वस्थ भारत की दिशा में अहम कदम बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाल ही में देहरादून में नेशनल गेम्स के उद्घाटन के दौरान उन्होंने इस गंभीर मुद्दे को उठाया था, जिससे पूरे देश में नई चर्चा शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे से ग्रस्त है, और बीते कुछ वर्षों में यह संख्या दोगुनी हो गई है।

Narendra Modi:

सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में मोटापे की समस्या चार गुना तक बढ़ चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 में दुनियाभर में करीब 250 करोड़ लोग अधिक वजन की समस्या से जूझ रहे थे, जो गंभीर बीमारियों को बढ़ाने वाला एक चिंताजनक संकेत है।

Narendra Modi: तेल की खपत में 10% की कटौती का सुझाव
मोटापे की समस्या से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने खाने के तेल की खपत में 10 प्रतिशत की कटौती करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा, “हम सभी मिलकर छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपट सकते हैं। इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि जब आप तेल खरीदें, तो पहले की तुलना में 10% कम तेल लें। इससे न केवल सेहत में सुधार होगा, बल्कि यह भारत को एक स्वस्थ राष्ट्र बनाने में भी मदद करेगा।”

पीएम मोदी ने इस पहल को जन आंदोलन का रूप देने के लिए नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों और अन्य हस्तियों के ऑडियो संदेश भी सुनाए, जिससे लोग प्रेरित हों और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।

‘एक दिन, एक वैज्ञानिक’ अभियान की अपील
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर लोगों से “एक दिन, एक वैज्ञानिक” बनने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि लोग अनुसंधान प्रयोगशालाओं और तारामंडलों में जाकर विज्ञान के क्षेत्र में अपने योगदान को समझने का प्रयास करें।

महिलाओं को सोशल मीडिया हैंडल सौंपने की परंपरा जारी
पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए इस बार भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को महिलाओं को सौंपने की घोषणा की। इससे पहले 2020 में भी उन्होंने महिला नेतृत्व को मंच देने के लिए यही पहल की थी।

परीक्षा देने वाले छात्रों को तनावमुक्त रहने की सलाह
पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से तनावमुक्त रहने और खुश रहकर परीक्षा देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ के नए प्रारूप को लोगों ने काफी सराहा है, जिससे छात्रों को परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिली है।

स्वस्थ भारत की दिशा में बढ़ते कदम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में मोटापा कम करने, विज्ञान में रुचि बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण को लेकर किए गए प्रयासों को रेखांकित किया और लोगों से इन अभियानों का हिस्सा बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और समृद्ध भारत बनाने के लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे।

ELECRAMA 2025: भारत की अगली पीढ़ी की विद्युत क्रांति की शुरुआत

Narendra Modi:

यहां से शेयर करें