अक्षय कुमार की फिल्म ‘The Great Indian Rescue’ का नाम बदला, नए पोस्टर में लिखा ‘द ग्रेट भारत रेस्क्यू’
1 min read

अक्षय कुमार की फिल्म ‘The Great Indian Rescue’ का नाम बदला, नए पोस्टर में लिखा ‘द ग्रेट भारत रेस्क्यू’

The Great Indian Rescue: देश में इस वक्त भारत बनाम इंडिया विवाद चल रहा है। इस विवाद के बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ का नाम बदलकर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ कर दिया है। अक्षय कुमार की यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

The Great Indian Rescue:

Movie ‘OMG-2’ की सफलता के बाद अब अक्षय कुमार एक नए अवतार में नजर आएंगे। अक्षय ने आज सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला मोशन पोस्टर शेयर किया है। टीजर में वह एक माइनिंग इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल की भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म जसवन्त सिंह की वीरता पर आधारित है। 1989 में, जसवन्त ने 350 फीट नीचे फंसे 65 खनिकों को बचाया।

घटना बिहार के रानीगंज की है, जिसे मिशन रानीगंज के नाम से भी जाना जाता है। पहले इस फिल्म का नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ था, लेकिन अब एक नए वीडियो के साथ अक्षय ने फिल्म के नए नाम ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ की घोषणा की है। फिल्म का पहला टीजर गुरुवार 7 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।

The Great Indian Rescue:

यह पहली बार नहीं है कि इस फिल्म का नाम बदला गया है। पिछले साल जब फिल्म की घोषणा हुई थी, तो फिल्म का नाम ‘कैप्सूल गिल’ था। तब इसका नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ और अब ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ रखा गया है। फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।

यहां से शेयर करें