महिला पंजाबी संगठन ने नैना चोपड़ा को किया सम्मानित

Modinagar news पंजाबी संगठन मोदीनगर, महिला पंजाबी संगठन मोदीनगर एवं लायंस क्लब मोदीनगर उड़ान इंटरनेशनल ने शुक्रवार को नैना चोपड़ा को चार्टर्ड अकाउंटेंसी (उअ) परीक्षा में आठवीं रैंक हासिल करने पर सम्मानित किया।
पंजाबी संगठन मोदीनगर के अध्यक्ष अजय ग्रोवर एवं महिला पंजाबी संगठन मोदीनगर की अध्यक्ष डॉ. शालिनी नैय्यर ने नैना को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी।
इस मौके पर संजय नैय्यर, रमेश खुराना, हरेंद्र अरोड़ा, संजीव गुलाटी, अजय मेहंदीरॉत्ता, अंशुल सचदेवा, हिमांशु थापर, सागर धींगरा, रोबिन खुराना, एन.के. ग्रोवर, हर्षिता चौधरी, वीणा चावला, अमिता आहूजा, मीना भल्ला, प्रवीण आनंद, विशाखा मित्रा एवं नीता गुप्ता मौजूद रहे।

Modinagar news

यहां से शेयर करें