Nagpur Blast: नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका हुआ है। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हुई है। ब्लास्ट सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ। धमाके के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। धमाके में 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Nagpur Blast:
नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि ‘नागपुर के बाजारगांव गांव में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका होने से नौ लोगों की मौत हो गई। यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के वक्त हुआ। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, जब धमाका हुआ तो सोलर कंपनी की यूनिट के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे। यह विस्फोट फर्म के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले ने घटना के बारे में कहा कि ‘इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में गोला-बारूद और केमिकल होने से जानमाल के नुकसान की आशंका है। इस विस्फोट की सटीक तीव्रता अभी तक सामने नहीं आई है।Ó पता चला है कि मृतकों में 6 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. यह कंपनी नागपुर अमरावती रोड पर बाजार गांव में स्थित है और शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट आज सुबह करीब नौ बजे हुआ।
बता दें कि सोलर कंपनी भारत में कई कंपनियों को गोला-बारूद सप्लाई करती है. वहीं यह कंपनी रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कुछ कंपनियों को गोला-बारूद सप्लाई करती है। ‘विस्फोटकÓ में बड़ी मात्रा में रसायनों का प्रयोग किया जाता है. बताया जा रहा है कि पैकिंग के काम के दौरान यह विस्फोट हुआ है।
Nagpur Blast: