गाजियाबाद के मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी में गुरूवार शाम को टयूशन जा रही नौवीं क्लास की एक 16 वर्षीय छात्रा पर मुस्लिम यूवक ने जान से मारने के लिए बीच सड़क पर तलवार से ताबड़तोड़ नौ वार करे उसे गंभीर रूप से घायल कर डाला। छात्रा की चीखें सुनकर बचाने आए लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई कर डाली और पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावर छात्रा के पिता का दोस्त है। अभी घटना के पिछे का कारण पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहोल बना हुआ है।
वहीं आरोपी को जब पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल ले जा रही थी, तो आरोपी पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगा। उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की,जिसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाी में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी निवासी संजय उपाध्याय अपनी पत्नी नीरू और तीन बेटियों के साथ रहते है। वह रंगाई-पुताई का काम करते हैं। संजय की 15 वर्षीय बेटी दिव्या कॉलोनी में ही एक टीचर के पास टयूशन पढ़ने के लिए जाती है। गुरूवार शाम वह टयूशन पढ़ने के लिए घर से निकली तो रास्ते में पीछे से मुस्लिम व्यक्ति आया और उसने लड़की पर तलवार से वार कर दिया। तलवार से सिर,हाथ,पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ वार से दिव्या बुरी तरह लहूलुहान हो गई।डॉक्टरों के मुताबिक दिव्या के शरीर पर हमले के नौ निशान हैं। सिर,गर्दन और हाथ में गंभीर घाव है। कोहनी की हड्डी में फ्रैक्चर भी आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा पर हमला करने वाला आरोपी शौकीन,संजय उपाध्याय के मकान के सामने ही रहता है और वह संजय के साथ ही काम करता है। इस संबंध में डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।
और पढ़े:https://jaihindjanab.com/names-of-these-three-railway-stations-changed-in-up-nr-issued-notification/